10 May 2025
aajtak.in
बुद्ध पूर्णिमा का दिन भगवान गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस साल बुद्ध पूर्णिमा 12 मई को मनाई जाएगी. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर इंसान अपनी जिंदगी बदल सकता है.
आज हम आपको बताएंगे गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें, जिन्हें अपनाकर आप अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं.
भगवान बुद्ध का जीवन इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है कि मनुष्य अपना भाग्य खुद कैसे लिखता है. वे स्वयं एक राजसी परिवार में जन्मे थे, लेकिन उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान की खोज के लिए सांसारिक जीवन का त्याग कर दिया था.
बुद्ध ने लोगों को सिखाया कि हमारे आंतरिक मन की स्थिति ही तय करती है कि हम खुश हैं या दुखी. दरअसल, दुख हमारी अपनी इच्छाओं और आसक्तियों से उत्पन्न होता है और सुख इच्छाओं को त्यागने से आता है.
गौतम बुद्ध ने सिखाया है कि इंसान को अपनी इच्छाओं को अपने ऊपर कभी भी हावी नहीं होने देना चाहिए क्योंकि यही हमारे दुख और अशांति का सबसे बड़ा कारण है.
गौतम बुद्ध के मुताबिक, ध्यान और माइंडफुलनेस से मनुष्य चीजों को स्पष्ट रूप से देख सकता है और इच्छाओं व भय के भ्रम से मुक्त हो सकता है और एक बेहतर, अधिक संतुष्ट जीवन जी सकता है.
नैतिक जीवन बुद्ध की मुख्य शिक्षाओं में से एक है. बुद्ध का मानना था कि दुराचार से दूर नैतिक जीवन जीने से जिंदगी शांतिपूर्ण बीतती है और इससे व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
बुद्ध ने सिखाया कि जीवन में सभी चीजें अस्थायी है. इसलिए जीवन की अस्थायी प्रकृति को समझकर और स्वीकार करके लोग चीजों से अपना लगाव कम कर सकते हैं और दुख कम कर सकते हैं.