बुद्ध पूर्णिमा पर चौखट से बांध दें ये एक चीज, हमेशा घर से दूर रहेगी गरीबी

8 May 2024

Aajtak.in

इस साल वैशाख पूर्णिमा का त्योहार 12 मई को मनाया जाएगा. वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन तुलसी से जुड़ी कुछ उपाय बहुत ही कारगर बताए गए हैं.

आइए जानते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा पर तुलसी से जुड़े कौन से उपाय आपके घर में सुख-संपन्नता और खुशहाली लेकर आ सकते हैं.

1. बुद्ध पूर्णिमा के दिन घर में तुलसी का नया पौधा लाएं और उसे उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाएं. घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

उपाय

इस दिशा में तुलसी रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और दुख-दरिद्रता घर की चौखट से कोसों दूर रहती है.

Getty Images

2. नौकरी, करियर और कारोबार में उन्नति के लिए वैशाख पूर्णिमा को तुलसी पर पीले रंग का कपड़ा में बांधें और धन के स्थान पर रख दें.

इसे आप अपने ऑफिस या दुकान में भी रख सकते हैं. कहते हैं कि इसके चमत्कारी प्रभाव से नौकरी-कारोबार में खूब लाभ होता है.

Getty Images

3. वैशाख पूर्णिमा पर धन प्राप्ति के लिए सुबह उठकर तुलसी के ग्यारह पत्ते तोड़ लें. इन पत्तों को लाल कपड़ें में बांधकर दरवाजे की चौखट से बांध दें.

ध्यान रहे कि तुलसी के पत्ते तोड़ने से पहले मां लक्ष्मी का स्वरूप तुलसी से हाथ जोड़कर क्षमा मांगें और धनधान्य की प्राप्ति का वरदान मांगें.

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

नेचर कोट्स इन हिंदी