बुद्ध पूर्णिमा पर जरूर करें ये एक काम, जीवन के सारे कष्ट होंगे दूर

11 May 2025

aajtak.in

इस बार बुद्ध पूर्णिमा सोमवार 12 मई को मनाई जा रही है. हिन्दू और बौद्ध में इस दिन का विशेष महत्व बताया गया है.

कहते हैं कि इस दिन विशेष पूजा, ध्यान और दान के कार्य करने से पुण्य की प्राप्ति होती है जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

यदि इस पावन अवसर पर कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो सौभाग्य और समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं. आइए जानते हैं उन खास उपायों के बारे में.

बुद्ध पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत होने के बाद सफेद रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद भगवान बुद्ध की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराएं और धूप, दीप, पुष्प, चंदन और फल आदि अर्पित करें. साथ ही इस दिन भगवान बुद्ध का ध्यान करते हुए शांति पाठ करें.

जरूर करें ये काम

बुद्ध पूर्णिमा पर दान का विशेष महत्व है.  इस दिन जरूरतमंद को अन्न, वस्त्र, फल, जल या पैसे का दान करने से पुण्य बढ़ता है और पापों का नाश होता है.

करें इन चीजों का दान

हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को तीर्थ या पवित्र नदी में स्नान करना शुभ माना गया है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी आप गंगा या किसी अन्य पवित्र जल स्रोत में स्नान कर सकते हैं. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

पवित्र नदियों में स्नान करें

बुद्धि पूर्णिमा की दिन पीपल के पेड़ की पूजा का भी खास महत्व माना गया है. यदि संभव हो तो किसी पीपल के नीचे दीपक जलाएं और जल अर्पित करें. 

पीपल के पेड़ की पूजा करें