12 May 2025
Aajtak.in
इस साल बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार 12 मई यानी आज है. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस दिव्य तिथि पर कुछ विशेष उपाय करने वालों को खूब लाभ मिलता है.
1. बुद्ध पूर्णिमा को संध्याकाल में पीपल के वृक्ष को सफेद मिठाई अर्पित करें और जड़ में जल अर्पित करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.
2. चंद्रोदय के समय चंद्रमा को दूध में चीनी और चावल डालकर अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय 'ऊं एं क्लीं सोमाय नम:' मंत्र का जप करें. आर्थिक समस्याएं दूर होंगी.
3. रात के समय माता लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करें. फिर सुबह इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें.
4. सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें. फिर अगली सुबह इसे बिना किसी को बताए तिजोरी या दुकान के गल्ले में रख दें.
5. बुद्ध पूर्णिमा की रात करीब 15 मिनट चंद्रमा की रोशनी में गुजारें. अपने इष्टदेव या भगवान शिव का ध्यान करें. घर-परिवार में खुशहाली आएंगी.
6. बुद्ध पूर्णिमा की रात घर की उत्तर दिशा में एक दीपक प्रज्वलित करें. तुलसी के पास एक दीपक जलाकर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें.