बुद्ध पूर्णिमा पर 200 साल बाद दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों में बन रहा धन योग

इस साल बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार 23 मई को मनाया जाएगा. इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर लगभग 200 साल बाद शनि का दुर्लभ संयोग बन रहा है.

दरअसल, 6 मई को शनि देव ने पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया था. अपनी ही राशि कुंभ में रहते हुए शनि 200 साल बाद इस नक्षत्र में विराजमान हुए हैं.

Credit: Getty Images

ज्योतिष गणना के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा के दिन शनि की यह विशेष स्थिति तीन राशियों के लिए विशेष फलदायी साबित हो सकती है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.

Credit: Getty Images

मेष- आपको अचानक से धन लाभ होने की भी उम्‍मीद है. आय में जबरदस्‍त इजाफा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा.

साथ ही, आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी. व्‍यापारियों को धन कमाने के खूब मौके मिलेंगे. पढ़ाई-लिखाई करने वाले छात्रों की एकाग्रता बेहतर होगी.

तुला- आपके भाग्‍य में व‍ृद्धि होगी. पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे. परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा. संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है.

कुंभ- इनकम के स्रोत बढ़ सकते हैं. अचानक से धन की प्राप्ति होगी. निवेश के लिए समय अच्छा रहने वाला है. समाज में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी.

यदि आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो आपको खूब मुनाफा होगा. आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आएगा. वैवाहिक जीवन के लिए भी अनुकूल समय है.