वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं. बुद्ध के विचार लोगों को जीवन में आगे बढ़ने और तरक्की करने के लिए प्रेरित करते हैं.
बुद्ध के 5 उपदेश नौकरी-कारोबार में तरक्की की राह को मजबूत बनाते हैं. हर व्यक्ति को पेशेवर जीवन में ये बातें जरूर अपनानी चाहिए.
1. चाहे आप जितने ही पवित्र शब्द पढ़ लें या बोल लें. ये शब्द आपका तब तक भला नहीं करेंगे, जब तक आप इनको उपयोग नहीं करते हैं.
2. मैं कभी नहीं देखता हूं कि क्या किया जा चुका है. मैं हमेशा देखता हूं कि क्या किया जाना बाकी है. कार्यस्थल पर इस नियम को हमेशा याद रखें.
3. हम जो सोचते हैं, वह बन जाते हैं. हर इंसान की कामयाबी के पीछे सपनों की बड़ी भूमिका होती है.
4. अतीत पर ध्यान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो. अपने मन को वर्तमान पर केंद्रित करो. निश्चित ही सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी.
5. अपनी मुक्ति के लिए कार्य करो. दूसरों पर निर्भर मत रहो. दूसरों पर निर्भर रहने वाले व्यक्ति जीवन में कभी कामयाबी नहीं होते हैं.
बुद्ध की ये 5 शिक्षाएं अपनाने वाले पेशेवर जीवन में कभी मात नहीं खाएंगे. उनके ये अनमोल वचन हमेशा लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे.