रात को 3 से 4 बजे के बीच में नींद खुलते ही जरूर करें ये एक काम, बन जाएंगे मालामाल

21 June 2025

aajtak.in

ज्योतिष में 3 से 4 बजे तक समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है और यह ब्रह्म मुहूर्त देवताओं का समय माना जाता है.

वहीं, अगर 3 से 4 बजे के बीच में नींद रोजाना खुल रही है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में खुशियों का संचार होने वाला है.

3 से 4 बजे के बीच का समय प्रार्थना के लिए सबसे सर्वोत्तम वक्त माना जाता है. प्रकृति इस समय आपको जगाकर प्रार्थना करवाना चाहती है.

अगर इस समय आपकी आंख खुल गई है तो आप पंलग पर बैठे बैठे प्रार्थना कर लें, मंत्र-जप कर लें और ध्यान कर लें.

माना जाता है कि इस समय ईष्ट देवता की उपासना और उनके नाम का ध्यान लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. 

इस समय तुरंत उठकर भोजन नहीं करना चाहिए और ऐसा करने से स्वास्थ्य के नजरिए से भी सही नहीं माना जाता है.

भूलकर न करें ये कार्य

इसके अलावा, इस समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा जाता है तो यह वक्त जीवन से जुड़े जरूरी फैसलों के बारे में सोचने का भी होता है.

साथ ही, इस वेला में किसी तरह का तनाव नहीं लेना चाहिए सिर्फ ईष्ट देवता का नाम जप करना चाहिए या गायत्री मंत्र का भी जाप कर सकते हैं.