9 May 2025
Aajtak.in
अक्सर लाख कोशिशों के बावजूद गरीबी इंसान का पीछा नहीं छोड़ती है. वास्तु के अनुसार, जाने-अनजाने में हो रही कुछ गलतियां इसका कारण हैं.
Getty Images
आइए वास्तु शास्त्र के माध्यम से समझते हैं कि आदमी कौन सी गलतियां उसे कंगाल बनाती हैं.
Getty Images
ब्रह्म मुहूर्त न उठना या सूर्योदय के बाद भी देर तक सोते रहने की आदत आदमी को कंगाल बना देती है.
Getty Images
कहते हैं कि जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में नहीं उठते, उनके जीवन न तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. और न ही लक्ष्मी उनके घर आती हैं.
ज्योतिषविदों के अनुसार, गुरुवार के दिन बाल या नाखून कटवाने से घर में कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता है. ऐसे लोग आर्थिक मोर्चे पर हमेशा कंगाल रहते हैं.
घर में नल या टंकी से लगातार पानी का टपकना बहुत अशुभ होता है. ऐसे लोगों को जीवनभर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
Getty Images
घर में टूटे हुए जूते-चप्पल रखने से आदमी दुर्भाग्यशाली बन जाता है. फटे-पुराने कपड़ों को भी घर में रखना अशुभ होता है.
जिस घर के लोग पूजा पाठ करने से परहेज करते हैं. या ईश्वर की भक्ति से मन चुराते हैं. उस घर में भी देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.