धनवान बनने से पहले सपने में दिखेंगी ये चीजें, भविष्य पुराण में बताया

21 Mar 2025

By- Aajtak.in

रात को सोते समय सपने में जो चीजें दिखती हैं, वह कई बार आपके लिए अच्छा संकेत हो सकती हैं.

भविष्य पुराण में ऐसी कुछ चीजों का वर्णन किया गया है जो अगर सपने में दिख रही हैं तो समझ लीजिए आप मालामाल होने जा रहे हैं. 

भविष्य पुराण के अनुसार, रात को सोते समय सपने में सूर्य दर्शन होना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.

भविष्य पुराण के अनुसार, अगर सोते हुए सपने में किसी ने सूर्य दर्शन किए हैं तो वह जल्द मालामाल हो सकता है. 

भविष्य पुराण के अनुसार, रात को सपने में अगर कोई व्यक्ति चंद्र दर्शन करता है तो यह भी शुभ स्वप्न कहा गया है.

भविष्य पुराण की मानें तो सपने में चांद देखना अच्छा संकेत है. इसका अर्थ है कि जल्द ही धन से जुड़ी परेशानियां खत्म होने जा रही हैं. 

भविष्य पुराण के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सपने में अपने बालों को टूटते हुए देख रहा है तो यह भी शुभ संकेत है. धन लाभ हो सकता है.

भविष्य पुराण के अनुसार, रात में सपने में किसी को अगर श्रंगार करते हुए देखा है तो यह धन से जुड़ा शुभ संकेत हो सकता है.

भविष्य पुराण के मुताबिक, सपने में अगर आपको लहरता हुआ ध्वज दिख रहा है तो यह भी धन लाभ संकेत होता है.