दीया जलाने के बाद कभी न करें ये गलती, उड़ जाएगी घर की बरकत

08 Oct 2024

By- Aajtak.in

भविष्य पुराण के अनुसार, घर में जलता हुआ दीया कभी बीच में नहीं बुझाना चाहिए. 

दरअसल, भविष्य पुराण में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा युधिष्ठिर को दीप दान के बारे में बताने का वर्णन है. 

इसमें भगवान कृष्ण युधिष्ठिर को दीप दान की विधि, दीया बुझाने, हटाने और चुराने को गलत बताते हैं.

भगवान कृष्ण युधिष्ठिर से कहते हैं कि दीपक को कभी बुझाना नहीं चाहिए, ना ही स्थान से हटाना चाहिए. 

भविष्य पुराण के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने कहते हैं कि दीपक बुझाना बहुत ज्यादा निंदनीय कार्य है.

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि जो व्यक्ति दीप बुझाता है वह काना हो जाता है और जो दीप चुराता है वह अंधा हो जाता है.

भविष्य पुराण के साथ-साथ दूसरे वैदिक ग्रंथों में भी दीप बुझाने की मनाही है. ऐसा करना ठीक नहीं माना गया है.

मान्यताओं के अनुसार, दीपक बुझाने का अर्थ अग्नि को बुझाना होता है, जबकि अग्नि पवित्रता व शुद्धिकरण की प्रतीक है.

दीपक बुझाने से घर की खुशहाली पर नकारात्मक असर पड़ेगा. धन-दौलत भी घट सकती है. मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.