कभी बीच में न बुझाएं जलता हुआ दीया, भविष्य पुराण में बताया बड़ा नुकसान

20 Mar 2025

By- Aajtak.in

घर में दीया जलाना शुभ होता है. कई शास्त्रों में रोजाना दीया जलाने का खास महत्व बताया गया है.

शास्त्रों में कहा गया है कि दीया जलाने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है. परेशानियां नहीं आती हैं. 

भविष्य पुराण में कहा गया है कि अगर घर में कोई दीपक जल रहा है तो उसे कभी भी बीच में नहीं बुझाना चाहिए.

भविष्य पुराण में कहा गया है कि भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को दीप दान के बारे में कई अहम चीजें बताई थीं.

भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठिर को दीप दान की विधि बताई, साथ ही दीया बुझाने, हटाने और चुराने को गलत बताया.

भगवान कृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा कि जलता हुआ दीपक बीच में कभी नहीं बुझाना चाहिए, ना ही उसे हटाना चाहिए.

भविष्य पुराण के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने दीया बुझाने को बहुत ज्यादा निंदनीय कार्य बताया है.

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो दीया बुझाता है वह एक आंख से काना हो जाता है और जो चुराता है वह अंधा हो जाता है.

मान्यताओं के अनुसार, दीया बुझाने का मतलब अग्नि को बुझाना है, जबकि अग्नि पवित्रता व शुद्धिकरण की प्रतीक है.