भविष्य पुराण में कई ऐसे कार्यों को वर्णित किया गया है जिन्हें करने वाला आदमी नर्क भोगता है.
भविष्य पुराण में वर्णित इन गलत कार्यों से दूर रहने में ही इंसान की भलाई है.
भविष्य पुराण के अनुसार, जो इंसान गलत तरीके से किसी से धन लूटता है वह महापापी होता है.
भविष्य पुराण के अनुसार, गलत ढंग से पैसा जमा करने वाला आदमी नर्क की सजा भोगता है.
भविष्य पुराण के अनुसार, जो इंसान धन का दान न करता हो, उसे भी महापापी माना जाता है.
भविष्य पुराण के अनुसार, जो इंसान पशुओं पर अत्याचार करता है, वह मृत्यु के बाद नर्क जाकर यातनाएं सहता है.
भविष्य पुराण के अनुसार, जो इंसान की ब्राह्मण की हत्या या उसका अपमान करता है, वह भी महापापी कहलाता है.
भविष्य पुराण के अनुसार, गुरु के साथ कभी धोखा नहीं करना चाहिए. गुरु को पिता समान दर्जा देना चाहिए.
जो लोग अपने गुरुओं के साथ ही कपट या धोखाधड़ी करते हैं वह भी नर्क जाते हैं. नर्क में ऐसे लोगों को यातनाएं सहनी पड़ती हैं.