7 July 2025
aajtak.in
8 जुलाई यानी आज भौम प्रदोष व्रत है. भौम प्रदोष व्रत इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह व्रत मंगलवार के दिन पड़ रहा है.
हर महीने में दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं और सभी प्रदोष व्रतों ही महिमा भी अलग अलग और खास है.
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की उपासना की जाती है. लेकिन कल मंगलवार है इसलिए कल भगवान शिव के साथ बजरंगबली की भी उपासना की जाएगी.
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि के शुक्ल पक्ष के दिन पड़ता है. इस दिन जो भी भोलेनाथ से मांगों वो सभी इच्छाएं भी पूरी हो जाती हैं.
ज्योतिषियों की मानें तो, आज प्रदोष व्रत पर मंगलवार का संयोग बन रहा है इसलिए इस दिन कुछ गलतियों से भी सावधान रहना होगा.
प्रदोष व्रत के दिन लड़ाई-झगड़े से सावधान रहें और किसी के अपशब्दों का प्रयोग न करें.
इसके अलावा, इस दिन पूजा करते समय भी मन में किसी के लिए गलत विचार न आने दें. वरना महादेव नाराज हो जाएंगे.
इस दिन शिवलिंग पर टूटे हुए अक्षत यानी चावल न चढ़ाएं और न शिवलिंग पर तुलसी चढ़ाएं.
भूल से भी इस दिन काले रंग के कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा न करें क्योंकि काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है.