18 apr 2025
aajtak.in
माना जाता है कि 3 से 3:30 के बीच में आंख खुलना बहुत ही शुभ माना जाता है. शास्त्रों में इस समय ब्रह्म मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है.
कहते हैं कि 3 से 3:30 के बीच का समय बहुत ही शक्तिशाली और ताकतवर होता है. इस समय ध्यान लगाना और भगवान का स्मरण करना अच्छा माना जाता है.
बहुत ही कम लोग होते हैं जिनकी आंखें ठीक 3 से लेकर 3:30 के बीच खुलती हैं, जिसका उद्देश्य बहुत ही दैवीय होता है.
इसका अर्थ होता है कि कोई न कोई ऐसा लक्ष्य है जो प्रभु आपके हाथों ही पूरा करवाना चाहते हैं. यानी आपके हाथों कुछ अच्छा होने वाला है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दिव्य शक्तियां आपके अंदर प्रवेश करना चाहती हैं और या आपके अंदर उन्हें कोई क्षमता दिख रही है.
अगर उस समय अगर आपको नहीं पता चल रहा है कि आपका लक्ष्य क्या है, तो प्रभु से प्रार्थना कीजिए कि मैं लक्ष्य से विहीन हूं और मुझे रास्ता दिखाएं.
हर रोज ऐसे उठ कर प्रार्थना करनी चाहिए और प्रभु का स्मरण करना चाहिए. कुछ ही दिनों के अंदर आपको अपने लक्ष्य के बारे में पता चल जाएगा.