8 Aug 2025
PC: AI Generated
हिंदू धर्म में सावन की तरह भादों का महीना भी मे विशेष माना गया है. जैसे सावन में सोमवार का महत्व है, वैसे ही भादों के रविवार का भी खास महत्व होता है.
PC: AI Generated
इस साल भाद्रपद माह 10 अगस्त दिन रविवार से शुरू हो रहा है. संयोगवश भादो में रविवार का विशेष महत्व बताया गया है और इस बार रविवार से ही भादो का शुभारंभ हो रहा है.
PC: AI Generated
रविवार के दिन भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है. इस दिन सूर्य ऊर्जावान होकर अपने साधक पर कृपा बरसाते हैं.
PC: AI Generated
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सूर्य की स्थिति अगर अशुभ हो तो व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान, आत्मविश्वास और सफलता प्राप्त करने में कठिनाई होती है.
PC: AI Generated
ऐसे में भाद्रपाद माह और विशेषकर रविवार के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है, ताकि सूर्य देव की कृपा बनी रहे.
PC: AI Generated
1. सूर्यास्त से पहले नमक का सेवन न करें. इसे अशुभ माना जाता है. मांस और मदिरा का सेवन न करें. यह दिन सात्विकता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.
PC: AI Generated
2. भाद्रपद के रविवार को बाल कटवाना और सिर पर तेल मालिश करना वर्जित है. मान्यता है कि इससे सूर्य की शक्ति कमजोर होती है.
PC: AI Generated
3. तांबे से बनी वस्तुएं खरीदने या बेचने से बचें. नीले, काले या ग्रे रंग के वस्त्र न पहनें. इस दिन हल्के रंग शुभ माने जाते हैं.
PC: AI Generated