4 Aug 2025
PC: Instagram/@iambageshwardhamsarkar
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है. जहां उनके दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं.
PC: Instagram/@iambageshwardhamsarkar
बागेश्वर धाम में रोज हजारों लोग अपने जीवन की दिशा और दिव्यता की खोज में आते हैं. और बाबा से अपनी जीवन में चल रही समस्याओं का हल पूछते हैं.
PC: AI Genertaed
ऐसे ही एक भक्त ने बाबा से सवाल किया कि “बाबा, मेरी नींद रोज रात को तीन बजे के आस-पास खुल जाती है. इसका क्या कारण है?“
PC: AI Genertaed
दरअसल, भक्त ने ये जानना चाहा कि आखिर ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलने का क्या मतलब होता है? क्या यह वाकई कोई शुभ संकेत है?
PC: AI Genertaed
बाबा ने भक्त के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ब्रह्म मुहूर्त में नींद खुलना कोई साधारण बात नहीं है. ऐसा लगातार होना एक शुभ संकेत ही है.
PC: Instagram/@iambageshwardhamsarkar
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "जब आपकी नींद रोज ब्रह्ममुहूर्त में खुलने लगे, तो समझ लीजिए कोई अदृश्य चेतन शक्ति आपसे संपर्क कर रही है. कोई आत्मा, कोई ऊर्जा है, जो आपसे गहराई से जुड़ी है. वो आपको जगा रही है. ये ब्रह्मांड का बुलावा है.
PC: AI Genertaed
ब्रह्म मुहूर्त रात और सुबह के बीच का वो सूक्ष्म समय होता है, जब सृष्टि सबसे शांत, शुद्ध और ऊर्जावान होती है. इस समय जागना और ध्यान करना आत्मा को परम ऊर्जा से जोड़ने का सबसे शक्तिशाली मार्ग माना गया है.
PC: AI Genertaed
बाबा ने आगे कहा कि अगर तीन बजे नींद खुलने लगे, तो उसे नजरअंदाज मत करो. बिस्तर छोड़ो और ध्यान लगाओ. ये क्षण तुम्हें ब्रह्म से जोड़ सकते हैं. इस समय किया गया आत्मचिंतन और साधना कई गुना फलदायी होता है.
PC: AI Genertaed