पहला बड़ा मंगल कल, नोट कर लें बजरंगबली की पूजा का शुभ मुहूर्त

12 May 2025

aajtak.in

ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगलवार या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं और व्रत भी रखा जाता है. 

इस बार ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगलवार पड़ेंगे, जिनमें से पहला बड़ा मंगल 13 मई को पड़ेगा. 

ज्येष्ठ की कृष्ण प्रतिपदा तिथि को पहला बड़ा मंगल है. इस दिन नारद जयंती भी है. आइए जानते हैं बड़ा मंगल व्रत का शुभ मुहूर्त. 

ज्येष्ठ माह में 13 मई को 05:53 AM तक वरीयन योग है, उसके बाद परिघ योग है. विशाखा नक्षत्र 09:09 AM तक है. इसके बाद अनुराधा नक्षत्र है.

इस दिन सुबह 04.08 बजे मुहूर्त है और सुबह 11.51बजे से दोपहर 12.45 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. ये दोनों ही मुहूर्त हनुमान जी पूजा का लिए शुभ हैं.

बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को लाल लंगोट, सिंदूर, चमेली का तेल, फूल और माला चढ़ाना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुसार दान करना चाहिए.

बड़ा मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत रखने के साथ ही हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. 

अगर आप बड़े मंगल पर घर में हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं तो सबसे पहले मूर्ति को स्नान कराएं और रोली चंदन का तिलक लगाएं. उसके बाद देसी घी का दीपक लगाएं और हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं. 

बड़ा मंगलवार के दिन लाल वस्त्र का दान करें क्योंकि हनुमान जी को लाल रंग अत्यधिक प्रिय है. ऐसा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी.