बड़ा मंगल पर शनि जयंती का संयोग, कर्ज से मुक्ति के लिए जरूर करें ये एक काम

27 May 2025

aajtak.in

कर्ज की समस्या से जूझ रहे लोगों को हमेशा हनुमान जी की पूजा करने की सलाह दी जाती है. यदि यह पूजा बड़ा मंगल के दिन हो तो इसके परिणाम और भी अच्छे होते हैं.

ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल पर शनि जयंती का संयोग भी बन रहा है. इस शुभ अवसर पर आपको कर्ज से जुड़ी समस्या से निजात पाने के दिव्य उपाय बताते हैं.

1. अगर आप कर्ज से मुक्ति चाहते हैं तो मंगलवार को कर्ज चुकता करना शुरू करें. इससे कर्ज जल्दी उतरेगा. 

2. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए घर के मुखिया को भोजन के समय कभी थाली में जूठन नहीं छोड़ना चाहिए.

3. किसी को गुरुवार के दिन कर्ज न दें और इस दिन किसी से कर्ज लेना भी नहीं चाहिए. कहत हैं कि इस दिन किया गया लेन-देन रिश्तों को प्रभावित करता है.

4. आप अपनी आर्थिक उन्नति चाहते हैं तो रोज रात अपने सिरहाने एक सिक्का रखकर सोएं और सुबह उसे किसी गरीब को दान कर दें. कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

5. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को घर में खीर का भोग अपने ईष्ट देव को लगाएं और सब उस खीर को ग्रहण करें. 

6. शनिवार को स्नान करने के बाद अपने कद के बराबर कलावा लें. इसे एक नारियल पर लपेट दें. इसके बाद नारियल को जल में प्रवाहित करें. इस उपाय को करने से भी कर्ज की परेशानी से छुटकारा मिलता है.