13 May 2025
aajtak.in
आज पहला बड़ा मंगल है. बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में बड़ा मंगल मनाया जाता है.
इस माह में आने वाला हर मंगलवार बहुत ही खास माना जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, त्रेता युग में ज्येष्ठ के महीने में मंगलवार के दिन ही राम जी की उनके परम भक्त हनुमान जी से मुलाकात हुई थी.
बड़ा मंगल हनुमान जी की पूजा के लिए बहुत ही शुभ दिन माना जाता है. इस दिन हनुमान जी से जो कुछ मांगों, हर इच्छा पूरी हो जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, बड़ा मंगल की रात कुछ खास उपाय करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है. चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में.
हनुमान जी का आशीर्वाद पानें के लिए बड़ा मंगल पर आज रात हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें और फिर उनको एक पान का पत्ता अर्पित कर दें.
इस एक उपाय को करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
इसके अलावा, आज रात घर के मुख्य द्वार पर दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का संचार होगा.
हनुमान भक्त चाहें तो बड़ा मंगल की रात रामचरितमानस का भी पाठ कर सकते हैं या 108 बार राम नाम का जाप कर सकते हैं. इस उपाय से हनुमान जी की विशेष कृपा बनी रहेगी.