12 May 2024
Aajtak.in
इस बार ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 13 मई को है. कहते हैं कि इस दिन भक्तों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है.
आइए ज्येष्ठ के पहले बड़े मंगल पर बजरंगबली की उन 4 प्रिय राशियों के बारे में जानते हैं, जिन पर संकटमोचन की हमेशा कृपा रहती है.
मेष- मंगल की राशि मेष पर हनुमान जी हमेशा प्रसन्न रहते हैं. संकट में याद करते ही बजरंगबाली इनकी सारी बाधाएं दूर करते देते हैं.
हनुमान जी की विधिवत पूजा से मेष राशि के जातकों को धन की प्राप्ति, करियर सफलता और दुखों से मुक्ति मिलती है.
सिंह- सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और शास्त्रों में सूर्य को हनुमान जी का गुरु माना गया है. इसलिए सिंह राशि वालों को हनुमान जी का प्रिय माना जाता है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस राशि के अधिकांश लोगों को कम संघर्ष के बावजूद इन्हें बड़ी तरक्की मिल जाती है.
वृश्चिक- इस राशि के स्वामी भी मंगल हैं. महावीर बजरंगी की आराधना से इन्हें आर्थिक मोर्चे पर खूब लाभ मिलता है. व्यापार में खूब मुनाफा होता है.
कुंभ- कुंभ राशि के स्वामी शनि हैं, जिन्हें हनुमान ने रावण के चुंगल से मुक्त कराया था. इसलिए कुंभ राशि पर बजरंगबली की विशेष कृपा रहती है.
हनुमान जी की आराधना से इन्हें कर्ज, चिंता और स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इनका नाम लेने से ही घर की दुख-दरिद्रता दूर हो जाती है.