13 May 2025
Aajtak.in
आज ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल है. यह दिन हनुमान जी को समर्पित है और सनातन धर्म में इसका विशेष महत्व बताया गया है.
ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति बड़े मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करता है, उसके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं.
लेकिन हनुमान जी की पूजा के कुछ नियम भी होते हैं. आइए बड़े मंगल के शुभ अवसर पर आपको बताते हैं कि हनुमान जी की पूजा में आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बड़े मंगलवार को धन का लेन-देन करना अशुभ माना गया है. इससे आर्थिक हानि और कर्ज बढ़ने की संभावना होती है.
इस दिन बाल कटवाना, दाढ़ी बनवाना या नाखून काटना वर्जित है. ऐसा करने से बुद्धि और सौभाग्य में कमी आती है.
मंगलवार को सात्विक आहार लेना चाहिए. शराब और मांसाहार इस दिन वर्जित हैं. घर में भूलकर भी इन चीजों का सेवन न करें.
बेहतर होगा कि इस दिन आप शुद्ध और सात्विक आहार ही ग्रहण करें. खाने में लहसुन-प्याज तक से परहेज करें.
बड़े मंगलवार को काले रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. इस दिन लाल रंग पहनना शुभ माना जाता है, जिससे मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.