9 June 2025
aajtak.in
साल का आखिरी बड़ा मंगल 10 जून यानी कल है. इस दिन को बुढ़वा मंगल भी कहा जाता है. ज्येष्ठ मास के सभी बड़े मंगल बहुत ही खास माने जाते हैं.
मान्यता के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी की मुलाकात श्रीराम से हुई थी.
आइए जानते हैं कि साल के आखिरी बड़े मंगल पर किन गलतियों से सावधान रहने की जरूरत है.
बड़ा मंगल के दिन किसी को भी पैसा उधार देने से बचें. इस दिन पैसे का लेनदेन करना अशुभ माना जाता है.
बड़े मंगल के दिन काले या गहरे रंग वस्त्र धारण न करें. बल्कि, हनुमान जी के इस विशेष दिन पर केसरी या लाल रंग वस्त्र धारण करें.
बड़ा मंगल के दिन दाढ़ी और नाखून नहीं काटने चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन ये कार्य करने से मंगल दोष लग जाता है.
बड़ा मंगल के दिन दान का विशेष महत्व है. इसलिए इस दिन दान जरूर करें.
इस दिन किसी के लिए क्रोध और अपशब्दों का प्रयोग न करें. साथ ही गरीबों को मदद करें.