इस बार ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ेगा. इस दिन हनुमान जी की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है.
बड़ा मंगल अवध और लखनऊ में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो, बड़ा मंगल के दिन विशेष उपाय भी करने चाहिए.
अगर आप कर्ज, मंगल की बाधा और सेहत की समस्याओं से मुक्ति चाहते हैं तो बड़ा मंगल के दिन कुछ खास उपाय जरूर करें.
बड़ा मंगल के दिन सुबह और शाम के समय भगवान हनुमान के सामने घी का दीपक जलाएं और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मान्यता है कि इस एक उपाय को करने से जीवन में सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. इससे आपकी आर्थिक समस्याएं भी दूर होंगी.
शनिदोष से मुक्ति पाने के लिए इस दिन पीपल के 11 पत्तों को लें और पत्तों को साफ पानी से धो लें. इसके बाद उन पत्तों पर लाल टीका चढ़ाएं और वह माला हनुमान जी को चढ़ा दें.
इसके अलावा घर में खुशहाली चाहिए तो इस दिन लाल कपड़े धारण करके हनुमान जी को सिंदूर और फूल अर्पित करें. इसके बाद "ओम क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः" मंत्र का जाप करें.
वहीं, सेहत संबंधी समस्या से मुक्ति चाहिए तो इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और लड्डुओं का भोग लगाएं.