पूजा करते समय इन अशुभ संकेतों को न करें नजरअंदाज, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

28 May 2025

aajtak.in

हिंदू धर्म में पूजा-पाठ को अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली साधना माना गया है. लगभग हर घर में रोजाना भगवान की पूजा होती है. 

मान्यता है कि सच्चे मन और श्रद्धा से की गई आराधना न केवल मन को शांति देती है, बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनाए रखती है.

लेकिन कई बार पूजा के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. जैसे- आंखों से आंसू आना, हाथ जल जाना या बार-बार उबासी आना. क्या ये शुभ संकेत हैं या अशुभ? आइए जानते हैं शास्त्रों की राय.

अक्सर ऐसा होता है कि पूजा करते वक्त आंखों से आंसू बहने लगते हैं. शास्त्रों के अनुसार, यह एक शुभ संकेत है.  माना जाता है कि जब मन पूरी तरह से भक्ति में लीन हो जाता है, तब भावनाएं आंखों से बह निकलती हैं. 

पूजा के दौरान आंख से आंसू आना

यह इस बात का प्रतीक होता है कि आपकी प्रार्थना ईश्वर तक पहुंच रही है और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होने की दिशा में अग्रसर हैं.

अगर दीपक जलाते समय या अगरबत्ती लगाते हुए हाथ जल जाए, तो यह एक संकेत है कि पूजा के दौरान कहीं कोई त्रुटि हो रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, यह एक तरह की चेतावनी होती है कि आपको पूजा में और सावधानी व ध्यान लगाने की जरूरत है. 

पूजा के समय हाथ जलना

ऐसे में अगली बार पूजा करते वक्त मानसिक एकाग्रता बनाए रखें और विधि-विधान का सही तरीके से पालन करें.

पूजा के दौरान अगर बार-बार उबासी आती है, तो इसे शुभ संकेत नहीं माना जाता है. यह दर्शाता है कि आपके शरीर या मन में कुछ नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय है, जो पूजा में बाधा डाल रही है.

पूजा करते वक्त उबासी आना

ऐसे में पहले खुद को मानसिक रूप से शुद्ध करने और ध्यान करने का प्रयास करें और शांत मन से ईश्वर की आराधना करें.