25 Apr 2025
Aajtak.in
हिंदू धर्म में शकुन-अपशकुन का विशेष महत्व माना गया है, खासतौर पर जब हम कोई बड़ा या शुभ कार्य करने जा रहे हों.
कई बार जब हम किसी जरूरी काम के लिए घर से निकलते हैं, तो मन में चिंता होती है"काम बनेगा या नहीं?" ऐसे में पूरा दिन भी बिगड़ जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे आसान और असरदार उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से दिन शुभ बन सकता है और सफलता की राह आसान हो जाती है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास उपाय.
घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ खाकर एक गिलास पानी पी लें. यह छोटा सा उपाय न सिर्फ आपका दिन शुभ बनाता है, बल्कि कार्य में भी सफलता दिलाता है.
अपने रास्ते में कुछ काली मिर्च के दाने गिराएं और उन पर पैर रखते हुए बाहर निकलें. ध्यान रखें कि पीछे मुड़कर न देखें. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को पीछे छोड़ने का प्रतीक है.
घर से निकलने से पहले कुछ क्षण के लिए खुद को आईने में देखें. इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, जिससे दिनभर मन प्रसन्न और संतुलित रहता है.
नाक के जिस छिद्र से सांस अधिक तीव्रता से चल रही हो, उसी दिशा का पैर पहले बाहर रखें. अगर दोनों ओर समान रूप से सांस चल रही हो तो दायां पैर पहले बाहर रखें. यह प्रभावी उपाय माना जाता है.
घर से निकलते वक्त “श्री गणेशाय नमः” का जाप जरूर करें. भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं, उनके नाम से शुरुआत करने पर कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.