8 Oct 2024
AajTak.In
Getty Images
11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि समाप्त हो जाएंगे. और इस तरह मां दुर्गा घर से विदा हो जाएंगी.
क्या आप जानते हैं कि नवरात्रि में पहले दिन जो घटस्थपना होती है या जो कलश स्थापित किया जाता है. नवरात्रि के बाद उसका क्या होता है.
कलश स्थापना में जिस भी चीज का प्रयोग होता है. नवरात्रि के समापन पर उससे कुछ सरल और कल्याणकारी उपाय किए जा सकते हैं.
Getty Images
ज्योतिषविद कहते हैं कि कलश में रखे जल को पूरे घर में छिड़क देना चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा और खुशहाली का संचार होता है.
कलश के ऊपर रखे नारियल को बहते पानी में प्रवाहित कर देना चाहिए. आप इस पर लाल कपड़ा बांधकर घर के मंदिर में भी रख सकते हैं.
Getty Images
घटस्थापना के वक्त कलश में जो सिक्का डाला जाता है तो उसे संभालकर तिजोरी या धन के स्थान पर रख देना चाहिए.
Getty Images
ऐसा करने से आपके घर में कभी धनधान्य की कमी नहीं होगी. अगर आप व्यापारी है तो दुकान के गल्ले में भी इसे रख सकते हैं.
Getty Images
नवरात्रि के आखिरी दिन कलश हटाने के बाद उसके अक्षत या चावल को घर के हर कोने में रख देना चाहिए. और इसके पास एक दिया जला देना चाहिए.
Getty Images