गुप्त नवरात्र के पहले दिन शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन, इन 3 राशियों को अचानक होगा धन लाभ

20 June 2025

aajtak.in

इस साल आषाढ़ माह के गुप्त नवरात्र 26 जून से शुरु होने वाले है और इनका समापन 9 दिन बाद नवमी तिथि को होगा.

ज्योतिष के अनुसार, आषाढ़ गुप्त नवरात्र का पहला दिन बेहद खास होने वाला है. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस दिन धन, वैभव और लग्जरी लाइफ के दाता शुक्र का नक्षत्र गोचर होने वाला है.

26 जून 2025 को दोपहर 12 बजकर 24 मिनट पर शुक्र देवता कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं. शास्त्र में कृत्तिका 27 नक्षत्रों में तीसरा नक्षत्र है और इसके स्वामी सूर्य देव हैं.

जब शुक्र कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन कुछ राशियों के लिए यह विशेष रूप से शुभ साबित है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि किस राशि के जातकों को शुक्र के गोचर से लाभ प्राप्त हो सकता है.

वृषभ राशि को मां दुर्गा की प्रिय राशि माना जाता है. ऐसे में वृषभ राशि वालों को शुक्र देवता की कृपा भरकर प्राप्त हो सकती है. आपके रुके हुए कार्य जल्द ही पूरे हो सकेंगे. कारोबार में बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है.

वृषभ

सिंह राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह का यह गोचर लाभदायक हो सकता है. जीवन सुखमय रहेगा. व्यापार में मुनाफा होने के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

सिंह

ग्रह शुक्र तुला राशि वालों पर मेहरबान रहेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. करियर-कारोबार में सफलता हासिल हो सकती है. जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है.

तुला