आषाढ़ पूर्णिमा की रात कर लें ये एक काम, घर में पैसों का अंबार लगा देंगी लक्ष्मी

9 July 2025

Aajtak.in

सनातन धर्म में आषाढ़ पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए किए गए उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं.

इस बार आषाढ़ पूर्णिमा की शुरुआत 10 जुलाई को रात 1 बजकर 36 मिनट पर होगी, जबकि इसका समापन 11 जुलाई रात 02 बजकर 06 मिनट पर होगा. 

ऐसे में आषाढ़ पूर्णिमा का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा. आइए जानते हैं कि आषाढ़ पूर्णिमा की दिव्य रात कौन से उपाय करने से आर्थिक मोर्चे लाभ मिल सकता है.

Getty Images

आषाढ़ पूर्णिमा पर शाम के समय श्रीयंत्र को लाल कपड़े पर रखें. फिर इसे गंगाजल, दूध और शहद से शुद्ध करें और कमलगट्टे की माला से “ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.

श्री यंत्र का पूजन

Getty Images

इस दिन संंध्याकाल में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की एकसाथ पूजा-अर्चना करें. लाल-पीले फूल अर्पित करें, पंचामृत से स्नान कराएं और तिल के तेल से दीपक जलाएं.

लक्ष्मी-नारायण की पूजा

Getty Images

रात के समय चंद्रमा को दूध, जल, शक्कर और चावल मिलाकर अर्घ्य लगाएं. इससे मानसिक शांति मिलती है और सुख-समृद्धि और धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं.

व्रत-पूजा

Getty Images

शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें और सात बार परिक्रमा करें.

पीपल की पूजा

इस दिन किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को सिंदूर, पीली दाल, मिठाई, कपड़ें और घी आदि का दान करें. यह पुण्य देने वाला उपाय लक्ष्मी प्राप्ति का रास्त खोलता है.

दान-दक्षिणा