19 जून से आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है और इनका समापन 28 जून को होगा. इन नौ दिनों में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं.
आइए जानते हैं कि आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि में किन उपायों को करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
नौकरी और व्यापार में तरक्की पाने के लिए गुप्त नवरात्रि की रात मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं. फिर नौ बताशे, दो लौंग मां को समर्पिक कर दें.
नवरात्रि के दिन माता रानी को लाल रंग के फूल चढ़ा दें और उसके बाद मां के ऊँ क्रीं कालिकायै नमः:' मंत्र का जाप करें.
गुप्त नवरात्रि के दौरान सोने और चांदी का सिक्का घर ले आएं और तिजोरी में रख दें. इससे सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी.
पूरे नौ दिन मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं और लाल पुष्प की बनी हुई माला मां को समर्पित करें.
देवी दुर्गा के मंदिर में जाकर उन्हें लाल रंग का झंडा चढ़ाएं. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं.
साथ ही इन नौ दिनों में हर सुबह स्नान के बाद मां दुर्गा के मंत्रों का जप करें और दान धर्म का कार्य भी करें.