नवरात्रि हिंदू धर्म का सबसे खास त्योहार माना जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
मां दुर्गा के शक्ति का दूसरा रूप माना जाता है. साल में चार नवरात्रि आती है पौष, चैत्र, आषाढ़ और अश्विन. आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुरुआत 19 जून यानी कल से हो रही है.
आषाढ़ की इस गुप्त नवरात्रि में मां काली, मां तारा, देवी त्रिपुर सुंदरी, देवी भुवनेश्वरी, देवी छिन्नमस्ता, देवी धूमवाती, देवी बागलमुखी, माता मतंगी और देवी लक्ष्मी का पूजन किया जाता है.
आइए जानते हैं कि आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
गुप्त नवरात्रि में तामसिक भोजन का सेवन न करें. साथ ही प्याज और लहसुन का सेवन न करें.
नवरात्रि के दौरान चमड़े से बने किसी भी चीज का प्रयोग न करें. चमड़े का प्रयोग बेहद अशुभ माना जाता है.
गुप्त नवरात्रि के दौरान काले या नीले रंग के वस्त्र का इस्तेमाल न करें वरना मां दुर्गा नाराज हो जाती है.
गुप्त नवरात्रि में देर तक सोने की मनाही होती है, विशेष रूप से उनके लिए जिन्होंने नौ दिनों का व्रत रखा हो. साथ ही इन नौ दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करें.
गुप्त नवरात्रि के दौरान मदिरा का सेवन करना पाप माना जाता है. साथ ही मां दुर्गा रुष्ट हो जाती है.