24 June 2025
aajtak.in
25 जून यानी कल आषाढ़ मास की अमावस्या है. इस अमावस्या को दर्श अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
हिंदू धर्म में अमावस्या का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह दिन अपने पितरों का स्मरण करने और आशीर्वाद लेने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है.
साथ ही, अमावस्या के दिन स्नान-दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. यह दिन गृह प्रवेश, मुंडन, शादी-विवाह और सगाई जैसे शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है.
इस बार आषाढ़ अमावस्या का दिन बहुत ही विशेष और लाभकारी माना जा रहा है क्योंकि कल सर्वार्थ सिद्धि योग का विशेष संयोग बन रहा है.
ज्योतिषियों की मानें तो, इस संयोग का प्रभाव कई राशियों के लिए बहुत ही शुभ रहेगा. चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
आषाढ़ अमावस्या पर मेष वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पैसों की स्थिति में वृद्धि के योग बन रहे हैं. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त होगा और बिजनेस करने वालों को तगड़ा अच्छा मुनाफा मिल सकता है.
अमावस्या से तुला राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. किसी नई सौदे में हाथ डालेंगे जिससे फायदा होगा. लंबी दूरी की यात्रा आपके लिए लाभकारी साबित होगी.
कुंभ वालों के लिए इस समय नौकरी बदलना बहुत ही शुभ माना जा रहा है. पैसा कमाने के अन्य अवसर भी प्राप्त होंगे जिससे फाइनेंस से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी.