24 June 2025
aajtak.in
आषाढ़ अमावस्या 25 मई यानी कल मनाई जाएगी. आषाढ़ माह की अमावस्या को हलहारिणी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन पितरों के नाम का दान किया जाता है और स्नान करने के बाद तर्पण करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, आषाढ़ अमावस्या के दिन कुछ गलतियां करने से हमेशा सावधान रहना चाहिए.
आषाढ़ अमावस्या के दिन किसी भी नए कार्य या शुभ काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इससे कार्यों में विघ्न आता है.
आषाढ़ अमावस्या के दिन नाखून और बाल कटवाने से भी बचना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही अशुभ माना जाता है.
इसके अलावा, इस दिन पितरों के नाम का पिंडदान जरूर करना चाहिए. और न किसी पूर्वज का अपमान करना चाहिए.
अमावस्या के दिन मांस, मदिरा और प्याज-लहसून जैसे तामसिक भोजन का सेवन करना पाप समान ही माना जाता है.
इसके अलावा, अमावस्या के दिन काले रंग का प्रयोग करना भी अशुभ माना जाता है.