24 June 2025
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य और चंद्रमा एक साथ होते हैं उस दिन अमावस्या तिथि होती है. इस बार आषाढ़ मास की अमावस्या कल है.
अमावस्या की तिथि पितरों की तिथि मानी जाती है. इस तिथि पर राहु और केतु की उपासना विशेष फलदायी मानी जाती है.
इस दिन दान और उपवास का विशेष महत्व बताया गया है. साथ ही, इस दिन तुलसी से जुड़े विशेष प्रयोग करना भी शुभ होता है.
ज्योतिषियों की मानें तो, अमावस्या के दिन तुलसी की उपासना का विशेष महत्व है. तो चलिए जानते हैं कि अमावस्या के दिन तुलसी को क्या क्या वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए.
अमावस्या के दिन तुलसी माता को लाल दुपट्टा जरूर चढ़ाएं. कहते हैं कि तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में खुशियों और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा, अमावस्या के दिन तुलसी पर 108 गांठ वाला पीला धागा जरूर बांधें. फिर, माता तुलसी के सामने अपनी इच्छाओं के लिए प्रार्थना करें.
अमावस्या के दिन तुलसी माता को लाल कलावा बांधने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. इस एक प्रयोग से जातक श्रीहरि और माता लक्ष्मी की भी कृपा पाता है.
अमावस्या के दिन तुलसी के सामने दीपक जलाकर कच्चा दूध अर्पित करें और फिर माता तुलसी के समक्ष अपनी प्रार्थना और इच्छाएं व्यक्त करें.