22 May 2025
aajtak.in
ज्येष्ठ माह की पहली एकादशी 23 मई को पड़ रही है. इसे अपरा एकादशी भी कहा जाता है.
ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 23 मई को देर रात 01:12 बजे होगी और इसका समापन 23 मई को रात 10:29 बजे होगा.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अपरा एकादशी पर तुलसी से जुड़े उपाय करने पर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो अपरा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें. इसके बाद मां तुलसी की सात बार परिक्रमा करें और शाम के समय दीपक जलाएं. ऐसा करने से आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है.
अगर वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं चल रहा है तो अपरा एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
नौकरी या व्यापार में अगर बहुत प्रयास के बाद भी बाधाएं आ रही है तो अपरा एकादशी पर तुलसी के पास 11, 21 या 51 दीपक जलाकर तुलसी चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं.
अगर आप जीवन में किसी प्रकार के संकट या दुख से जूझ रहे हैं तो अपरा एकादशी के दिन तुलसी की माला से श्री हरि विष्णु के मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से जीवन में आ रहे संकट और दुख दूर होते हैं.
अपरा एकादशी पर इन सभी उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन की कमी कभी नहीं होती है.