26 July 2025
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj
मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर की गई एक टिप्पणी पर विवाद के बाद माफी मांग ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर माफी का वीडियो भी अपलोड किया है.
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj
अनिरुद्धाचार्य ने कहा था कि लड़कियों की शादी 25 साल से पहले हो जानी चाहिए. अन्यथा उनका चरित्र खराब हो जाता है.
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj
अनिरुद्धाचार्य के इस बयान के बाद हिंदूवादी संगठन, महिला कल्याणकारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj
नतीजन अनिरुद्धाचार्य को माफी मांगनी पड़ी. माफी मांगते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे एक बयान से कुछ बहनें नाराज हैं, उन्होंने एक आधी अधूरी वीडियो सुनी थी.'
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj
'इस वीडियो में कहा गया था कि आजकल 25 साल की कुछ लड़कियां लिव-इन में रहने के बाद दूसरे के घर की बहू बनकर जाएंगी तो क्या वो रिश्ता निभा पाएंगी.'
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj
'ये बात कुछ लड़कियों या कुछ लोगों के संदर्भ में कही गई थी.' इतना कहकर अनिरुद्धाचार्य ने राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले का उदाहरण भी दिया.
इसके बाद अनिरुद्धाचार्य ने कहा, 'मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है. मैंने कभी नारी का अपमान नहीं किया है. नारी तो घर की लक्ष्मी है.'
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj
'फिर भी यदि मेरी आधी-अधूरी बात सुनकर किसी बहन-बेटी का दिल दुखा हो तो मुझे क्षमा कर दें.'
PC: Instagram/aniruddhacharyajimaharaj