बिस्किट को 'विष-किट' बताने वाले महाराज को अमेरिका से मिली है डिग्री, जानें कहां तक की है पढ़ाई

29 August 2024

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

बिस्किट को 'विष-किट' बताने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज अपनी कथाओं में प्रश्नोत्तरी का सेशन भी करते हैं, जिसमें लोग उनसे अपने सवाल पूछते हैं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज और लोगों से सवाल-जवाब के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहां तक पढ़ाई की है. तो आइए आज आपके इस सवाल का जवाब भी देते हैं.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज स्कूली शिक्षा पूरी नहीं हुई. लेकिन उन्होंने ग्रंथ, पुराण और अन्य माध्यम से शिक्षा ग्रहण की. 

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो है जिसमें महाराज की शिक्षा और दीक्षा के बारे में जानकारी दी गई है.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

वीडियो में बताया गया है, 'बचपन से ही सेवा और धार्मिक ग्रंथों में रुचि होने के कारण अनिरुद्धाचार्य महाराज को श्री धाम वृंदावन में वेद पुराण और शास्त्रों का अध्ययन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

'अनिरुद्धाचार्य महाराज की दीक्षा वृंदावन में रामानुजाचार्य संप्रदाय से हुई. उन्होंने तपस्वी गृहस्त संत श्री गिरिराज शास्त्री महाराज जी से दीक्षा ली और साथ ही अयोध्या से श्री राम कथा का अध्ययन अंजनी गुफा वाले महाराज से प्राप्त किया.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

'उसके बाद वहां से अध्ययन पूरा करने के बाद वह अपनी जन्मभूमि लौटे और पहली बार वहीं पर कथा सुनाई.'

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

अनिरुद्धाचार्य महाराज को 2 बार डॉक्टरेट यानी पीएचडी की उपाधि मिल चुकी है. अमेरिकन यूनिवर्सिटी, यूएसए से उन्हें 'Humanity and spritual education' के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya

इसके अलावा उन्हें घाना (साउथ अफ्रीका) की बैविक यूनिवर्सिटी ने भी 'Humanity and spritual education' के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी है.

Credit: Instagram/Dr. Aniruddhacharya