देश में कई कथावाचक हैं जिनकी कथाओं में हजारों की संख्या में लोग कथा सुनने पहुंचते हैं.
Credit: Credit name
ऐसे ही एक कथावाचक का नाम है डॉ. अनिरुद्धाचार्य महाराज (Dr. Aniruddhacharya maharaj). इनके वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं.
Credit: Credit name
अनिरुद्धाचार्य महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्नी से परेशान शख्स महाराज के पास समाधान के लिए पहुंचा.
Credit: Instagram
एक शख्स उनकी कथा में आया और उन महाराज से कहा, 'हम अपनी घरवाली से परेशान हैं. गुरु जी हमारी घरवाली ने गांव में बुराई कर दी है. मैं बहुत परेशान हूं. मेरी पत्नी ने प्यार का खेल खेला है.'
Credit: Instagram
'मैं अपनी पत्नी को उड़ीसा से 80 हजार में खरीद के लाया हूं और उसने मेरी बदनामी करा दी है. दुश्मनी हो गई है गांव में. अब मैं गांव में जाने लायक नहीं रहा.'
Credit: Instagram
देखें वीडियो...
Credit: Instagram
इस पर महाराज ने पूछा, 'वहां पत्नियां मिलती हैं 80-80 हजार में? जब 80 हजार की ले आए हो तो इससे महंगी भी थी क्या? लाख, डेढ़, दो लाख वाली भी थी क्या?'
Credit: Instagram
'80 हजार में लाए आप, और उन्होंने प्यार किसी और से कर लिया?' फिर शख्स ने कहा, हां गुरुजी. अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, 'लगता है आप सस्ता ले आए, थोड़ा महंगे ले आते तो बढ़िया चलती पत्नी. अब तुम राम राम जपो और क्या करोगे.'
Credit: Instagram
इतने में शख्स की पत्नी ने माइक लिया और बोली, 'मैं ऐसा काम नहीं करती. 12 साल शादी के हो गए. बच्चे नहीं हुए. इसने मुझे 4 बार मारा है. लेकिन मैं राधे-राधे बोलती हूं, मुझे दर्द नहीं होता.'
Credit: Instagram
महाराज ने बोला, 'तुम्हारी पत्नी तो अच्छी है, तुम क्यों लांछन लगा रहे हो? साथ में रहो पत्नी के. परेशान मत करो और राधे-राधे जपो.'
Credit: Instagram