दूल्हे राजा अनंत को बुरी नजर से बचाने के लिए नीता अंबानी ने किया था ये काम

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई 2024 को शादी के अटूट बंधन में बंध गए. इस शादी में देश-दुनिया की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

अंबानी परिवार सनातन धर्म और परंपरा में गहरी आस्था रखता है. अनंत-राधिका की विवाह समारोह में इसकी साफ झलक देखने को मिली.

इस शादी समारोह में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हाथ में भगवान गणेश की एक प्रतिमा लेकर चलती हुई नजर आई थीं.

क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश की इस प्रतिमा का क्या मतलब है और नीता अंबानी क्यों अपने परिवार के साथ इसे लेकर चल रही थीं?

ज्योतिषविद डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, नीता अंबानी के हाथ में दिख रही भगवान गणेश की इस प्रतिमा को 'रामन दीवो कहते हैं.'

ज्योतिषविद ने इसे गुजरात में सनातन परंपरा का एक हिस्सा बताया, जिसमें मां दूल्हा बनने जा रहे बेटे को बुरी नजर से बचाने के लिए गणपति की प्रतिमा साथ लेकर चलती है.

नीता अंबानी अपने लाडले बेटे अनंत अंबानी को बुरी नजर से बचाने के लिए 'रामन दीवो' को साथ लेकर चल रही थीं. ताकि विवाह बिना किसी विघ्न के संपन्न हो सके.

बता दें कि नीता अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी के शादी समारोह में भी भगवान गणेश की ये प्रतिमा साथ लेकर चल रही थीं.