5 May 2025
aajtak.in
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 4 मई, रविवार को हरिद्वार की हर की पौड़ी पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की थी.
हरिद्वार के ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर अनंत अंबानी ने गंगा मां की आरती के साथ हवन किया था.
इसी दौरान पुजारियों की उपस्थिति में अनंत और राधिका ने मां गंगा में दुग्धाभिषेक भी किया और सभी की कुशलता की कामना की.
इसके बाद अनंत अंबानी को गंगा सभा की ओर से गंगा चुनरी और गंगाजल प्रसाद के रूप में भेंट किया गया.
तो चलिए जानते हैं कि आखिर अनंत ने गंगा नदी में दूध क्यों चढ़ाया था और इसके पीछे की वजह क्या है.
मां गंगा को दूध अर्पित करने के रिवाज को दुग्धाभिषेक कहा जाता है. ऐसा करने से पापों का नाश, पितरों को शांति और जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है.
इसके अलावा, मां गंगा में दुग्धाभिषेक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.
सबसे पहले गंगा में स्नान करें या गंगाजल से स्नान करें. उसके बाद मां गंगा की उपासना करें. फिर, एक पात्र में दूध लें और उसे गंगा में अर्पित करें. फिर, मां गंगा को पुष्प, दीप, धूप, अक्षत, रोली और नैवेद्य अर्पित करें.