अक्षय तृतीया पर भूलकर भी ना खरीदें ये चीजें, होता है बहुत ही अशुभ

17 APR 2025

इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं और शुभ परिणाम देते हैं. 

अक्षय तृतीया का दिन खरीदारी के लिए बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनको इस दिन खरीदना अशुभ हो सकता है. जानते है किन चीजों को अक्षय तृतीया के दिन नहीं खरीदना चाहिए.

नुकीली चीजें- अक्षय तृतीया के दिन नुकीली और धार-दार चीजें जैसे छुरी, कैंची, कुल्हाड़ी ना खरीदें. ऐसा करने से घर में कलह और मनमुटाव बढ़ने की संभावना रहती है.

काले रंग की चीजें- अक्षय तृतीया का दिन शुभ माना जाता हे और काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है. इसीलिए इस दिन काले कपड़े, काले फर्नीचर या काले इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.

स्टील और एल्युमीनियम के बर्तन- अक्षय तृतीया के दिन स्टील और एल्युमीनियम के बर्तन या सामान नहीं खरीदना चाहिए, इनको खरीदना अशुभ होता है. 

कांटेदार पौधे- अक्षय तृतीया के दिन अपने घर ऐसे पौधे ना लाएं जिनमें नुकीलें कांटें हो. इस दिन कांटेदार पौधे खरीदना भी शुभ नहीं माना जाता है.

इस दिन आप सोने-चांदी खरीद सकते हैं, नया व्यापार शुरू कर सकते हैं, गृह प्रवेश कर सकते हैं, दान-पुण्य कर सकते हैं, और कुछ विशेष वस्तुओं को तिजोरी में रख सकते हैं. 

अक्षय तृतीया उपाय