30 Apr 2025
Aajtak.in
आज अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार, यह दिन बेहद शुभ व अबूझ मुहूर्त वाला माना गया है.
इस दिन किए गए हर शुभ कार्य सफल होते हैं. अक्षय तृतीया के दिन मुख्य रूप से देवी लक्ष्मी व कुबेर देवता की पूजा का विधान है. इस शुभ दिन कई लोग सोना-चांदी व कीमती वस्तुएं खरीदते हैं.
इस दिन लोग पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं तो कई अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
अगर आप भी लंबे समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं, तो अक्षय तृतीया की रात कुछ खास उपाय आपको धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं.
अगर आप काफी समय से धन को लेकर परेशान हैं तो अक्षय तृतीया की रात मां लक्ष्मी की तस्वीर पूजा स्थान पर रखें. उन्हें गुलाबी फूल अर्पित करें और घी का दीपक जलाएं.
अक्षय तृतीया के दिन सुबह एक शंख खरीदकर लाएं. रात को उसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. इस उपाय से आपके घर में सकारात्मकता और मां लक्ष्मी का वास होगा.
अक्षय तृतीया के दिन घर में कोई न कोई अनाज खरीदकर जरूर लाना चाहिए. शाम को अक्षय तृतीया की पूजा में हल्दी लगाकर अक्षत रखें और रात में तिजोरी में इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने घर की तिजोरी में रख दें.
कहते हैं कि अक्षय तृतीया की रात ये एक उपाय करने से पूरे साल धन की कमी नहीं रहती है.