19 apr 2025
aajtak.in
अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज या अक्ती तीज के नाम से जाना जाता है. इस बार यह त्योहार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा.
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल अक्षय तृतीया वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.
इस बार अक्षय तृतीया बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है और यह संयोग पूरे 82 साल बन रहा है.
अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि इस दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी की जाती है जैसे सोना, चांदी आदि.
इसके अलावा, इस दिन बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं, वृंदावन में भगवान बांके-बिहारी जी के चरणों के दर्शन होते हैं.
चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी का क्या मुहूर्त रहेगा.
30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक सोना खरीदना सबसे अच्छा माना गया है.
इसके अलावा, इस दिन आप मिट्टी, पीतल के बर्तन और पीली सरसों खरीदना भी शुभ माना जाता है.