image

अक्षय तृतीया पर मिलेगा खरीदारी का ये मुहूर्त, नोट करें ये पूजन विधि

AT SVG latest 1

19 apr 2025

aajtak.in

cropped maha laxmi vratITG 1735038284714

अक्षय तृतीया, जिसे आखा तीज या अक्ती तीज के नाम से जाना जाता है. इस बार यह त्योहार 30 अप्रैल को मनाया जाएगा.

image

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल अक्षय तृतीया वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है.

puja 4ITG 1739889332812

इस बार अक्षय तृतीया बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग का संयोग बनने जा रहा है और यह संयोग पूरे 82 साल बन रहा है. 

अक्षय तृतीया का दिन बहुत ही खास माना जाता है क्योंकि इस दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी की जाती है जैसे सोना, चांदी आदि.

gf456052cc 1744957230

इसके अलावा, इस दिन बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं, वृंदावन में भगवान बांके-बिहारी जी के चरणों के दर्शन होते हैं.

चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर खरीदारी का क्या मुहूर्त रहेगा.

30 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक सोना खरीदना सबसे अच्छा माना गया है.

सोना खरीदने का मुहूर्त

इसके अलावा, इस दिन आप मिट्टी, पीतल के बर्तन और पीली सरसों खरीदना भी शुभ माना जाता है.