25 apr 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत ही खास माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह पर्व मनाया जाता है.
इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस शुभ दिन पर श्रीहरि और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो, अक्षय तृतीया के दिन सोने के अलावा और कौन सी सस्ती चीजें खरीदी जा सकती हैं. चलिए जानते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी के अलावा नए वस्त्र भी खरीदें. इस दिन खरीदे हुए नए वस्त्र पूजा में पहनें जरूर पहनें और इस एक उपाय से जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
अक्षय तृतीया पूजन सामग्री खरीदने का सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन घर में शुभता लाने के लिए पूजा की थाली और श्रीहरि-मां लक्ष्मी की मूर्ति जरूर लाएं.
अक्षय तृतीया के दिन नए बर्तन खरीद कर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
अक्षय तृतीया के दिन झाड़ू खरीदना भी बहुत ही शुभ माना जाता है. माना जाता है कि झाड़ू मां लक्ष्मी की ही प्रतीक हैं.
अक्षय तृतीया पर नमक खरीदना भी अच्छा माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन नमक का दान जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं.