29 APR 2025
इस साल अक्षय तृतीया का शुभ पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा. भले ही इस दिन खरीदारी का बहुत महत्व होता है, लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिन्हें अक्षय तृतीया के दिन खरीदना अशुभ माना जाता है.
अक्षय तृतीया के दिन इन 4 वस्तुओं को घर के लिए खरीदना जीवन में अशुभता लाता है. साथ ही घर में ग्रह और वास्तु दोष बना रहता है.
नुकीली चीजें- अक्षय तृतीया के दिन नुकीली और धार-दार चीजें जैसे कि छुरी, कैंची, कुल्हाड़ी को भूल के भी नहीं खरीदना चाहिए.
इस दिन ऐसी चीजों को खरीदना बेहद अशुभ माना जाता है. इन्हें खरीदने से घर में कलह, मनमुटाव और लड़ाई-झगड़े होने की आशंका रहती है.
काले रंग की चीजें- काले रंग को शास्त्रों में अशुभ माना जाता है. इसलिए अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर काले रंग की चीजें जैसे काले कपड़े, काले फर्नीचर, काले इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी करने से बचें, वरना आपको दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है.
एल्युमीनियम और स्टील के बर्तन- अक्षय तृतीया के दिन स्टील और एल्युमीनियम के बर्तन ना खरीदें. ऐसा करना अशुभ साबित होता है. अक्षय तृतीया के दिन अगर कुछ खरीदना ही चाहते हैं तो सोने, चांदी की वस्तुएं खरीदें जिनकी खरीदारी को इस दिन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
कांटेदार पौधे- अक्षय तृतीया के दिन कांटेदार पौधों को खरीदकर घर में लाना बहुत अशुभ माना जाता है. नुकीले कांटों वाले पौधों को इस दिन घर में लाने से आपके जीवन में और घर में दरिद्रता आती है.
अक्षय तृतीया को वर्ष का सबसे शुभ दिन माना जाता है. इस दिन कई घरों में विशेष हवन और दान-पुण्य भी किए जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा का बहुत महत्व है होता है और भक्त इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं.