25 apr 2025
aajtak.in
इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, बुधवार को मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है.
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है.
ज्योतिष शास्त्र में अक्षय तृतीया का दिन अबूझ मुहूर्त में से एक माना जाता है. इस दिन हर काम करना लाभकारी सिद्ध होता है.
उन सभी कार्यों में से एक है दीपक जलाना. कहते हैं कि इस दिन दीपक जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है.
तो चलिए जानते हैं कि अक्षय तृतीया पर दीपक जलाने का क्या मुहूर्त.
अक्षय तृतीया के दिन गोधूली बेला में दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है. गोधूली बेला शाम का समय माना जाता है.
30 अप्रैल को गोधूली बेला का मुहूर्त शाम 6 बजकर 55 मिनट से शुरू होगा से लेकर रात 7 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
शास्त्रों में गोधूलि बेला में पूजा पाठ करना और मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. इस बेला को मंगलबेला भी कहा जाता है.