image

29 या 30 अप्रैल, कब है अक्षय तृतीया? जानें सही डेट और पूजन विधि

AT SVG latest 1

14 apr 2025

aajtak.in

image

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों की अपनी उच्च राशि में होते हैं. इस दिन दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है.

diya 6ITG 1742389674998

अक्षय का अर्थ होता है- जिसका क्षय ना हो. इस तिथि को किए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता है.

image

माना जाता है कि इस दिन भगवान परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था. साथ ही, इस दिन से बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं.

इसी दिन वृंदावन में बांके बिहारी के चरणों के दर्शन होते हैं. इस दिन मूल्यवान वस्तुएं खरीदते हैं जैसे- सोना खरीदा जाता है. और तमाम चीजों का दान किया जाता है.

gettyimages 859090702 612x612ITG 1744609496553

साथ ही, ये साल का स्वयंसिद्ध मुहूर्त है. इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के शुभ काम हो सकते हैं. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है.

अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 मिनट पर होगा.

अक्षय तृतीया शुभ मुहूर्त

gold 12ITG 1742909410700

अक्षय तृतीया पर इस दिन खरीदारी करने का शुभ समय सुबह 5:41 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2:12 मिनट तक रहेगा. खरीदारी का मुहूर्त करीब साढ़े 8 घंटे का मुहूर्त रहेगा.

खरीदारी शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन विष्णु जी और मां लक्ष्मी की पूजा करें और इस दिन इन्हें सफेद फूल अर्पित करें. साथ ही, उनके मंत्रों का जाप करो.

अक्षय तृतीया पूजन विधि