25 Apr 2025
Aajtak.in
इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
धार्मिक दृष्टिकोण से अक्षय तृतीया साल भर की सबसे शुभ तिथियों में से एक है, जो विशेष रूप से किसी भी मांगलिक कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश या नए व्यापार की शुरुआत के लिए उपयुक्त मानी जाती है.
इस दिन सोने की खरीदारी का भी बहुत महत्व है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करने से व्यक्ति को न केवल भौतिक समृद्धि मिलती है, बल्कि उसके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है.
इस अवसर पर लोग नई शुरुआत करने, पूजन करने और धन में वृद्धि की कामना करते हैं. आइए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त जानते हैं.
अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 30 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक का समय सबसे शुभ रहेगा.
लेकिन अगर आप 29 अप्रैल को सोना खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो 29 अप्रैल की शाम 5 बजकर 31 मिनट से 30 अप्रैल की सुबह 6:11 बजे तक का समय भी उत्तम रहेगा.
अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद सकते हैं, तो ऐसे में आप ये चांदी, कौड़ी, मिट्टी का घड़ा या मटका, जौ, नया घर या वाहन खरीद सकते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन किया गया हर कार्य टिकाऊ, शुभ और फलदायक होता है.