25 apr 2025
aajtak.in
इस बार अक्षय तृतीया का त्योहार बहुत ही खास माना जा रहा है. इस दिन कई सारे राजयोगों का निर्माण होने जा रहा है.
दरअसल, अक्षय तृतीया पर वृषभ राशि में गुरु-चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है और मीन राशि में शुक्र-बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.
ऐसे में ये सभी योग कई राशियों की किस्मत चमकाने वाले हैं. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
अक्षय तृतीया वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ मानी जा रही है. आर्थिक लाभ हो सकता है. किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं. हर क्षेत्र में सफलता हासिल करेंगे.
अक्षय तृतीया मिथुन वालों के लिए अच्छे दिन शुरु हो जाएंगे. नौकरी में सराहना मिलेगी और कई अवसर प्राप्त होंगे. निवेश के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है.
सिंह वालों को रुका हुआ धन प्राप्त होगा और कुबेर देवता की कृपा बनी रहेगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सेहत भी अच्छी रहेगी.
तुला वालों को इस समय व्यापार बहुत ज्यादा ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. रुके हुए सभी काम पूरे होंगे. नौकरी में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. कोई बड़ी प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
मीन वालों के जीवन में गजकेसरी योग से खुशियां आ सकती हैं. नौकरी से अच्छी कमाई कर पाएंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.