28 Apr 2025
Aajtak.in
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को साल के सबसे बड़े अबूझ मुहूर्तों में गिना जाता है, जब किसी भी शुभ कार्य के लिए अलग से मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं होती है.
मान्यता है कि इस दिन किए गए कार्यों में सफलता और समृद्धि निश्चित होती है. मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विधिवत पूजा के साथ सोना-चांदी या कीमती धातु खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है.
इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है और खास बात यह है कि इस दिन गजकेसरी योग, लक्ष्मी नारायण योग और मालव्य राजयोग जैसे अत्यंत शुभ संयोग भी बन रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का विशेष संयोग बन रहा है.
इन विशेष योगों के प्रभाव से कुछ राशियों के जातकों को करियर, धन और व्यक्तिगत जीवन में बड़ा लाभ और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है.
अक्षय तृतीया वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ है. मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा से तरक्की और सफलता के योग बन रहे हैं. करियर में नए अवसर मिल सकते हैं, संपत्ति और निवेश के लिए समय उत्तम है. कुल मिलाकर, यह दिन समृद्धि और उन्नति के द्वार खोल सकता है.
मिथुन राशि के लिए अक्षय तृतीया व्यापार और करियर में अपार लाभ लेकर आ रही है. व्यापारियों को बड़ी डील मिल सकती है और नौकरीपेशा जातकों को तरक्की के अवसर मिलेंगे. आर्थिक स्थिति सुधरेगी, नई आय के स्रोत बनेंगे और पारिवारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे.
अक्षय तृतीया पर मीन राशि वालों के लिए राजयोगों का निर्माण हो रहा है. करियर में बंपर लाभ, पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग हैं. वाहन या संपत्ति खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मां लक्ष्मी की कृपा से समृद्धि के नए द्वार खुलेंगे.