22 April 25
aajtak.in
आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस तिथि पर कोई भी कार्य बिना मुहूर्त देखे किया जा सकता है. इस दिन किए गए सभी कार्य सफल होते हैं और शुभ फल देते हैं.
इस साल अक्षय तृतीया पर तीन शुभ योग बन रहे हैं. सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग और रवि योग. यह दुर्लभ संयोग अक्षय तृतीया के त्योहार को और भी ज्यादा खास बना रहा है.
आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें अक्षय तृतीया पर करने से आपको धन लाभ होगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी.
1. अक्षय तृतीया के दिन तांबे के बर्तन में जल भरकर उगते सूर्य को अर्घ्य दें. इससे आपके कष्टों का निवारण होगा.
2. घर के मुख्य स्थान जैसे तिजोरी और पूजा स्थल पर दीपक जलाएं. इससे आपको धन लाभ होगा.
3. अक्षय तृतीया पर गुड़, चावल, सोना, घी, जल और वस्त्रों का दान करें. इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
4. इस दिन सोना-चांदी का दान करने से बहुत लाभ होता है. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
4. घी का दान अक्षय तृतीया पर विशेष रूप से फलदायी माना जाता है. यह उपाय आपके जीवन को समृद्धि से भरपूर करता है और आर्थिक स्थिति में सुधार लाता है.